आज इंटरनेट की युग में पैसे का ट्रांसफर करना और पैसे मंगाना बहुत आसान हो गया है. आज बड़ी ही आसानी से हम अपने बैंक अकाउंट से पैसे किसी को भी कुछ सेकंड में ट्रांसफर कर सकते हैं. लेकिन कुछ वर्षों पहले पैसे ट्रांसफर करना इतना आसान नहीं था, इसके लिए बैंकों की लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता था बैंक में जाकर फॉर्म भरना पड़ता था. लेकिन आज के समय में हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
आप दुनिया में कहीं पर भी हो आप अपने परिवार दोस्तों को आसानी से पैसे भेज सकते हैं या उनसे पैसे मंगवा सकते हैं. लेकिन एक सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब हमें विदेश से पैसे भारत मंगवाने होते हैं तो आखिर पैसे कैसे भारत आते हैं. तो आज हम इस पोस्ट में SWIFT CODE के बारे में जानेंगे जिसके द्वारा आप दुनिया में किसी भी कोने से पैसे मंगवा सकते हैं या भेज सकते हैं.
अब आपके मन में सवाल उठेगा कि SWIFT CODE क्या होता है, SWIFT CODE का फुल फॉर्म क्या है, स्विफ्ट कोड कैसे पता करें, तो चलिए जानते हैं क्या स्विफ्ट कोड क्या होता है.
SWIFT CODE का फुल फॉर्म
Swift = Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication (सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंसियल टेलीकम्यूनिकेशन)
जब कभी भी हमें कोई इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करना होता है तो स्विफ्ट कोड की जरूरत होती है. इस Code का प्रयोग फाइनेंसियल और नॉनफाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन दोनों करते हैं.
Swift code को कई नामों से जाना जाता है जैसे ISO 9362, SWIFT-BIC etc. जो International Organization For Standardization (ISO) द्वारा approve है.
Swift Code क्या होता है?
जब कभी भी हमें विदेशों से पैसे मंगवाने होते हैं या विदेश पैसे भेजने होते हैं तो हमें Swift code की आवश्यकता होती है. जिस तरह भारत में पैसे भेजने के लिए हम IFSC कोड का प्रयोग करते हैं, उसी तरह स्विफ्ट कोड का इस्तेमाल इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करने में किया जाता है.
Swift Code के द्वारा बैंक और उसके ब्रांच की पहचान होती है. Swift Code 8 से 11 अंकों का इंटरनेशनल Bank Code या ID होता है. जो कि फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन द्वारा सुरक्षित रूप से मैसेज भेजने के लिए उपयोग किया जाता है. यह मैसेजिंग नेटवर्क होता है जिसका प्रयोग कोई भी इंटरनेशनल फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने के लिए किया जाता है.
उदाहरण के लिए किसी बैंक का स्विफ्ट कोड FDFC-IN-CC-143 है तो यहां पर
- FDFC – Bank Code
- IN – Country Code
- CC – Location Code
- 143 – Branch Code
- Bank Code – स्विफ्ट कोड के पहले 4 अंको को बैंक कोड के नाम से जाना जाता है, आप किस बैंक में पैसे भेजना चाहते हैं, उसकी जानकारी इस 4 डिजिट के कोर्ट से होती है.
- Country Code – Country Code दो अक्षरों का होता है जो कि यह प्रदर्शित करता है कि यह किस देश का कोड है. इन अक्षरों से यह पता चलता है यह बैंक किस देश में है.
- Location Code – लोकेशन कोड 2 अंकों या 2 अक्षरों से मिलकर बना होता है, इससे बैंक की लोकेशन के बारे में पता चलता है.
- Branch Code – Swift Code के अंतिम 3 डिजिट को ब्रांच कोड कहा जाता है, जिससे बैंक के Perticular Branch का पता चलता है.
किसी भी Bank का Swift Code कैसे पता करे?
अधिकतर बैंक की पासबुक में IFSC Code, MICR Code प्रिंट होता है. लेकिन Swift Code बहुत ही कम बैंकों की पासबुक में प्रिंट होता है. तो अगर आपको आपकी बैंक का स्विफ्ट कोड नहीं पता है तो आप तो नीचे दिए गए तरीके से आप अपने बैंक का स्विफ्ट कोड पता कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको वेबसाइट https://www.ifscswiftcodes.com पर जाना होगा.
फिर आपको स्विफ्ट कोड जानने के लिए एक विंडो दिखाई देगी.
इस विंडो में आपको पहले बैंक का नाम, राज्य का नाम, जिले का नाम और ब्रांच का नाम Enter करना होगा.
इसके बाद आपके सामने बैंक और उसके ब्रांच से Related सारी डिटेल दिखाई देने लगेगी.