यह Tricks अपनाएंगे तो IPO में अलॉटमेंट जरूर मिलेगा.
यह Tricks अपनाएंगे तो IPO में अलॉटमेंट जरूर मिलेगा.
आईपीओ मार्केट में कंपनियां धड़ाधड़ अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं और इसमें छोटी-मंझली यानी SME कंपनियां भी शामिल हैं.
हालांकि जब निवेशक बड़ी संख्या में IPO में पैसे लगाते हैं तो सबको शेयर नहीं मिलता है.
क्योंकि जब आईपीओ ओवरसब्सक्राइब होता है तब सभी को अलॉटमेंट मिलना मुश्किल हो जाता है.
ऐसे में निवेशक कुछ टिप्स को अपना कर अपने IPO अलॉटमेंट के चांसेस बढ़ा सकते हैं.
निवेशक रिटेल कैटेगरी के अलावा NII कैटेगरी से भी अप्लाई करें.
रिटेल कैटेगरी में 2 लाख तक का निवेश किया जा सकता है वही NII कैटेगरी में 2 लाख से ऊपर का निवेश हो सकता है.
अपने एक ही डीमैट और पैन नंबर से 10 Lot एप्लीकेशन लगाने की जगह परिवार के अन्य सदस्यों के पैन नंबर से मल्टीपल एप्लीकेशन लगाएं.
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को देखकर कभी भी आईपीओ में पैसे ना लगाएं बल्कि कंपनी के फंडामेंटल देख कर पैसे लगाएं.
शेयर बाजार में निवेश पर जोखिम होता है. अतः निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें. paisasagar.com किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा
शेयर बाजार में निवेश पर जोखिम होता है. अतः निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें. paisasagar.com किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा