Waaree Energies IPO:  तोड़े सारे रिकॉर्ड.  हर शेयर पर ₹1560 की कमाई

Waaree Energies के आईपीओ अब तक के सबसे ज्यादा आवेदन मिले है.

एक्सचेंज पर जारी जानकारी के मुताबिक- सबसे अधिक 97.34 लाख आवेदन मिले है.ये अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

कंपनी ने 4321 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आवेदन किया था. वहीं, कुल 2.43 लाख करोड रुपये के आवेदन मिले है.

अंतिम दिन तक इस आईपीओ पर निवेशकों ने जमकर बोली लगाई और इसे 79.44 गुना भर दिया. रिटेल कैटेगरी में इस IPO को 11.27 गुना सब्‍सक्राइब किया गया.

215.03 गुना QIB और 65.25 गुना एनआईआई कैटेगरी में बुकिंग हुई.

Waaree Energies IPO का प्राइस बैंड ₹1427 से ₹1503 प्रति शेयर तय किया गया था. इसके एक लॉट में 9 शेयर रखे गए थे.

यह आईपीओ 28 अक्‍टूबर को शेयर बाजार में लिस्‍ट होगा. इससे पहले ही यह  IPO ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है. यह लिस्टिंग के दिन हर शेयर पर 1560 रुपये कमाई का संकेत दे रहा है.

इसका मतलब है कि इसके शेयर लिस्टिंग पर निवेशकों के पैसे डबल कर सकते हैं.