Saving & Current Account

सेविंग अकाउंट आम लोगों के लिए होता है वही करंट अकाउंट व्यापारियों के लिए बनाया गया है. सेविंग अकाउंट में ब्याज मिलता है. लेकिन चालू खाते में किसी तरह का ब्याज नहीं मिलता है. लेकिन अब मन में सवाल उठता है कि आखिर Saving & Current Account में क्या अंतर है.

अधिकतर लोगों को इन दोनों के बीच का असली अंतर पता नहीं होता है तो चलिए जानते हैं कि सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट के बीच क्या अंतर होता है. और आप के लिए कौन सा अकाउंट बेहतर होगा.

आज के समय में देश में लगभग सभी लोगों के पास एक न एक बैंक खाता जरूर होता है. बैंक खाता आज के समय में बहुत जरूरी है. नौकरी पेशा, किसान या स्टूडेंट से लेकर कारोबारी तक के लोगों को बैंक अकाउंट की जरूरत होती है बैंक खाता होने का बहुत फायदा है, ज्यादातर सरकारी योजनाओं का जो लाभ होता है वह आपको बैंक अकाउंट के द्वारा मिलता है. जब कभी भी आप बैंक में अकाउंट खोलने जाते हैं तो वहां आपको अकाउंट ओपनिंग फॉर्म दिया जाता है. जहां आपसे पूछा जाता है कि आपको सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट में से कौन सा अकाउंट खुलवाना है. अधिकतर आम लोग सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं.

सेविंग अकाउंट क्या होता है?

सेविंग अकाउंट को बचत खाता भी कहा जाता है. जो खाताधारक को लिमिटेड ट्रांजेक्शन की अनुमति देता है. आप किसी भी बैंक में जाकर अपना (Saving Account) बचत खाता खुलवा सकते हैं. अगर आप एक Individual या नौकरी पेशा है तो आपके लिए सेविंग अकाउंट खुलवाना सही है.

सेविंग अकाउंट में आप अपने पैसे Save करके रख सकते हैं. अपनी बचत का पैसा सेविंग अकाउंट में रख सकते हैं और इन पैसों पर आपको बैंक के द्वारा ब्याज भी दिया जाता है. यह ब्याज 3% से 6% तक हो सकता है. पर यह सब कुछ बैंक और आपके खाते में कितनी राशि है उस पर निर्भर करता है.

सेविंग अकाउंट खुलवाने पर आपको चेक बुक, एटीएम कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि की भी सुविधा दी जाती है. जो खाताधारक को लिमिटेड ट्रांजेक्शन की अनुमति देता है. सेविंग अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होता है.

करंट अकाउंट क्या होता है?

जहां पर सेविंग अकाउंट आम लोगों के उपयोग के लिए होता है. वही (Current Account) व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए बनाया गया है. अगर आप करंट अकाउंट खुलवाते हैं तो उसमें किसी प्रकार का कोई ब्याज नहीं मिलता है. इस अकाउंट का उपयोग ज्यादातर व्यापारिक लेन-देन के लिए होता है. अगर आप रेगुलर ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं. तो करंट अकाउंट आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. छोटे बड़े व्यापारी, बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन और अन्य फर्म्स (Current Account) का उपयोग करते हैं. सेविंग अकाउंट की तरह ही करंट अकाउंट में भी मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होता है लेकिन करंट अकाउंट का मिनिमम बैलेंस सेविंग अकाउंट के मिनिमम बैलेंस की तुलना में थोड़ा अधिक होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.