रेसलमेनिया XL के बाद कुछ रैसलर्स ब्रेक पर चले गए हैं या चोट की वजह से बाहर है जिससे WWE को नुकसान हो रहा है.
रोमन रेंस पिछले 4 साल से कंपनी का एक बड़ा चेहरा थे. लेकिन रेसलमेनिया में कोड़ी रोड्स से यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारने के बाद वह लंबे ब्रेक पर चले गए हैं.
WWE Draft 2024 के दौरान पॉल हेमन ने कंफर्म किया था कि ट्राइबल के अगले कुछ महीनो तक नजर नहीं आएंगे.
रेसलमेनिया के नाइट 1 में द रॉक और रोमन रेंस से हारने के बाद नाइट 2 में सेथ ने अपनी हैवीवेट चैंपियनशिप दाव पर लगाई जहां वह Drew Mcintyre से हार गए.
कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार सेथ रोलिंस अभी चोटिल है क्योंकि वह RAW ब्रांड का हिस्सा है और फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं लेकिन वह कुछ हफ्तों में वापसी कर सकते हैं.
रेसलमेनिया XL में और द रॉक और रोमन रेंस ने टीम बनाकर सेथ रोलिंस और कोड़ी रोड्स को हराया था.
बाद में RAW के एपिसोड में आकर Rock ने ऐलान किया कि वह ब्रेक पर जा रहे हैं और भविष्य में कोड़ी रोड्स के साथ मैच के भी संकेत दिए.