JIO यूजर्स को SIM एक्टिव रखना पड़ेगा महंगा
हाल में जियो ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इसके बाद कंपनी ने कई प्लांस को रिमूव कर दिया है.
जिओ ने अपने पोर्टफोलियो से दो कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान को रिमूव कर दिया है.
जो पहले जिओ के 149 रुपए और 179 रुपए के प्लान के रूप में आते थे.
कीमत बढ़ाने के बाद जिओ यूजर्स को सिम एक्टिव करने के लिए अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
जिओ का मिनिमम रिचार्ज प्लान अब 189 रुपए का है. जिसमें कंस्यूमर को 2GB मोबाइल डाटा,अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और जिओ एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. पहले प्लान 155 रुपए का था अब इसकी कीमत 22% बढ़ गई है.
हाल में ही जिओ के साथ-साथ एयरटेल ने भी अपने सभी रिचार्ज प्लांस की कीमत में 12 से 26% तक की बढ़ोतरी की है.