NTPC Green Energy IPO: शर्तिया अलॉटमेंट पाने का तरीका

NTPC Green Energy IPO: शर्तिया अलॉटमेंट पाने का तरीका

NTPC Green Energy IPO जल्द ही भारतीय शेयर बाजार में दस्तक देने वाला है और इसे लेकर निवेशकों के बीच काफी उत्साह है.

इस IPO के जरिए कंपनी 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. इस आईपीओ का एक बड़ा हिस्सा कंपनी की रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

अभी तक इस IPO की कोई तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन निवेशकों के बीच इसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है

चर्चा का सबसे बड़ा विषय तो यही है कि आखिर इसका अलॉटमेंट कैसे मिले? क्या करें कि आईपीओ मिल जाए?

इश्यू में अलॉटमेंट के अच्छे आसार हैं. फिर भी आपको इसके लिए कुछ खास रणनीति अपनानी चाहिए.आप एक ही डीमैट से 2 एप्लीकेशन भी लगा सकते हैं.

1.शेयरहोल्डर कोटा से- इसके लिए आपको NTPC के एक शेयर को खरीदकर रखना होगा, और आईपीओ अलॉटमेंट के समय तक आपके पास यह शेयर होना चाहिए. यह डिलीवरी में होना चाहिए.

2. जनरल कोटा से- शेयरहोल्डर कोटा में अप्लाई करने के बाद आप जनरल कोटा से भी एक आवेदन कर सकते हैं. दोनों तरीकों से एक-एक एप्लीकेशन लगाने से आईपीओ मिलने के चांस डबल हो सकते हैं.

एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ नवंबर महीने में बाजार में दस्तक दे सकता है.

More Stories