आज एक हर आम आदमी का एक ही सवाल है How to become Rich?

आज में दौर में वित्तीय सलाहकार निवेशकों को म्यूचुअल फंड में SIP की सलाह देते हैं. 

म्‍यूचुअल फंड में SIP के पीछे Compounding की ताकत काम करती है. 

15*15*15 Rule से आप महज 15 साल में करोड़पति बन सकते हैं

अगर आप 15000 का निवेश अगले 15 साल के लिए करते हैं और इसमें आपको 15% का ब्याज मिलता है

यहां पर इस दौरान निवेशक को 15 साल में 27 लाख रुपये जमा करना होगा.

जिसके बाद 15 साल में निवेशक को कुल ₹1,01,52,946 रुपये मिलेंगे. 

अगर आप 15x15x15 फॉर्मूले के तहत 25 की उम्र से 15 हजार रुपये हर महीने निवेश करते हैं तो 40 की उम्र में करोड़पति बन जाएंगे

आप जितनी जल्दी निवेश की शुरुआत करेंगे फायदा उतना ही ज्यादा होगा

Paisasagar.com