What Is Cryptocurrency?

आज के समय में Cryptocurrency बहुत ही प्रचलित नाम है आज हर व्यक्ति Cryptocurrency के बारे में जानना चाहता है । पिछले कुछ वर्षों में क्रिप्टोकरंसी बहुत ज्यादा प्रचलित होती हुई दिखाई दिया आज जिसे देखो वह Cryptocurrency में निवेश करना चाहता है बहुत कम समय में Cryptocurrency एक बहुत बड़ा Asset Class बनता हुआ दिखाई दे रहा है। Cryptocurrency एक Digital Currency है आप इसे Digital Money भी कह सकते हैं यह पूरी तरीके से Online होती है, इसे इंटरनेट की Money भी कहा जाता है हम इसका Physical में लेन-देन नहीं कर सकते ना ही हम इसे अपने Purse में Store कर सकते हैं।

दुनिया में अनेकों देश है और हर देश की अपनी एक Currency होती है। जैसे भारत की Rupees, अमेरिका का Dollar, यूरोप की Euro, आप इस Currency से कुछ भी खरीद सकते हैं क्योंकि इस Currency को उस देश की Central Bank जारी करती है और उसकी निगरानी करती है। इन Currency पर उन देश की Central Bank का कंट्रोल होता है। लेकिन Cryptocurrency के Case में ऐसा नहीं है यह एक Decentrallized Currency  होती है जिसके ऊपर किसी भी देश की कोई एजेंसी, सरकार का कोई अधिकार नहीं होता जिसके कारण इसके Price को Regulate नहीं किया जा सकता।

तो चलिए आज जानते हैं कि आखिर Cryptocurrency क्या होती है? किस तरीके से काम करती है? आप कैसे इसे खरीद सकते हैं? कैसे इसमें निवेश कर सकते हैं? और यह कितनी सुरक्षित होती है? तो सारे सवालों के जवाब हम जानने की कोशिश करेंगे इस Artical में

Cryptocurrency एक Digital Currency होती है यह एक Decentralized Digital Money है जिसका इस्तेमाल Internet पर किया जाता है। Cryptocurrency में क्रिप्टोग्राफी का इस्तेमाल होता है  क्योंकि यह एक Decentralized currency होती है। Decentralized का मतलब होता है दुनिया के किसी भी देश या किसी भी देश की सरकार का इसके ऊपर कोई नियंत्रण नहीं होता। Bitcoin दुनिया की सबसे पहली Cryptocurrency है, यह बहुत ही ज्यादा Popular currency है पर आज के समय में हम देखें तो लगभग इनकी संख्या 1000+ में है।

Top-10 Cryptocurrency By Marketcap

Bitcoin एक सबसे ज्यादा Popular Cryptocurrency है इसका मार्केट कैप सबसे अधिक है इसके अलावा Etherium, Ripple, USDT, Litecoin, BNB और भी बहुत सारी Cryptocurrency है। Cryptocurrency की मदद से आप online पैसा किसी को भी ट्रांसफर कर सकते हैं वह भी बिना किसी Broker, Banks या Payment Processor की मदद के, Cryptocurrency की मदद से आप पूरी दुनिया में 24/7 बहुत ही कम फीस में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। Cryptocurrency में जो भी पैसों का ट्रांजैक्शन होता है, वह Computers की मदद से Verify किया जाता है। पूरे दुनिया भर में कई हजारों लाखों की संख्या में Computers इन Transactions को Verify करते हैं।

आखिर Cryptocurrency कैसे Safe है पूरी दुनिया भर में जो भी Transactions होते हैं और वह जिस Technology से होते हैं उस Technology को Blockchain कहा जाता है, Blockchain बैंक की बैलेंस शीट की तरह ही एक लेजर होता है जहां उस करेंसी में हुए सारे ट्रांजैक्शंस का रिकॉर्ड होता है।

क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करती है ?

Cryptocurrency जिस Distributed Public Ledger Technology पर काम करती है उसे Blockchain कहा जाता है। Blockchain वह Technology होती है जहां पर उस Currency में हुए सारी ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड रखा जाता है। Cryptocurrency को बनाने की प्रक्रिया को Mining कहा जाता है, जहां पर बहुत सारे Computers की पावर को Use किया जाता है। Complicated Mathematical Problems को Solve करने के लिए और इसके बाद Cryptocurrency Mine होती है Cryptocurrency को Digital Wallets में Store करके रखा जा सकता है।

Cryptocurrency कैसे खरीदें?

Bitcoin और अन्य Cryptocurrency  में पिछले कुछ सालों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। भारत में भी लाखों लोग इन Cryptocurrency में निवेश कर रहे हैं, अगर आप भी Cryptocurrency में निवेश करना चाहते हैं या फिर Crypto खरीदना चाहते हैं, इस आर्टिकल में हम समझ जाएंगे कि आखिर किस तरीके से Cryptocurrency निवेश किया जाता है।

Click Below link To Open a Trading Account

https://accounts.binance.me/en/register?ref=35515755

आज के समय में Bitcoin और अन्य Cryptocurrency में निवेश करना बहुत ही आसान है। Cryptocurrency खरीदने और बेचने के लिए आपको एक Cryptocurrency Exchange में एक Trading Account खोलना होता है। भारत में बहुत सारे Cryptocurrency Exchange काम कर रहे हैं, आप इनमें से कोई भी अपने पसंद का एक Exchange चुन सकते हैं, और वहां पर अपना Trading Account Open कर सकते हैं। और फिर Trading Start कर सकते हैं, लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि वह Exchange भारत में रजिस्टर्ड हो,वहां पर आपका KYC Verify हो जब आपका Trading Account Open हो जाए और KYC Process पूरा हो जाए उसके बाद आप Trading की शुरुआत कर सकते हैं।

Cryptocurrency खरीदने के लिए सबसे पहले आपको Exchange में अपना Payment Method देने के लिए अपना Bank Account Link करना होता है, फिर आपको आपके Bank Account से पैसे अपने Trading Account में Transfer करने होते हैं।

उसके बाद आपको जो भी Cryptocurrency खरीदनी है उसके लिए ऑर्डर लगाना होता है। आप जिस भी Cryptocurrency को खरीद रहे हैं पहले उसका Market Price Check करें और वह Crypto किस तरीके का Perform कर रहा है, यह Research जरूर करें फिर Buy Button पर Click करें Cryptocurrency Buy होने के बाद इसे आप Digital Wallet में Store करके रख सकते हैं। आपने जिस Exchange में Account Open किया है, वह Exchange भी आपको उस Cryptocurrency को Hold करने के लिए Wallet फैसिलिटी Provide करता है। यह Wallet हमेशा Online रहता है, क्योंकि Crypto Market में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है और अगर आपको इसमें नुकसान हुआ तो सरकार इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं होगी।

Cryptocurrency में Risk & Reward

पिछले कुछ सालों में Cryptocurrency में निवेशकों की जिस तरीके से कमाई हुई है ऐसे में नए निवेशकों का भी इसके प्रति आकर्षित होना लाजमी है लेकिन आपका यह भी जानना जरूरी है कि Cryptocurrency में जितना फायदा होता है उतना नुकसान भी हो सकता है Risk और Reward को लेकर यहां पर बहुत सारी ऐसी बातें जिसका आपको समझना बहुत जरूरी है तो चलिए जानते हैं Cryptocurrency में क्या Risk है और क्या Reward है।

  • Cryptocurrency Market में बहुत तेजी से और बहुत ही ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है आपका निवेश तेजी से घट या बढ़ सकता है क्योंकि यह एक Unregulated Currency है और दुनिया की किसी भी एजेंसी सरकार का इसके ऊपर कोई Control नहीं है जिसके कारण अगर आपको कोई नुकसान होता है तो उसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होते हैं।
  • दुनिया में बहुत से देश और वहां की सरकारों का Bitcoin अन्य Cryptocurrency के प्रति अलग-अलग मान्यता है कोई सरकार इसे भविष्य की Currency मानती है तो कोई इसे भविष्य के लिए खतरा मानती है अगर हम भारत की बात करें तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया Cryptocurrency को Financial System के लिए सही नहीं मानता है और वह इस पर Ban की मांग करता है पर पिछले कुछ सालों में जिस तरीके से Cryptocurrency का प्रचलन पूरी दुनिया में बड़ा है तो बहुत से जानकारों का मानना है कि इसे पूरी तरीके से Ban करना सही नहीं है बल्कि इस पर कुछ Regulation लाकर इसे Regulate करना चाहिए।
  • क्योंकि Cryptocurrency Market Unregulated होता है इसलिए यहां पर गिरावट बहुत तेजी से होती है कभी-कभी बहुत सी Currency 70 -80- 90% तक गिर जाती है और आपका निवेश किया हुआ पूरा पैसा बर्बाद हो सकता है दुनिया में किसी भी अच्छी या बुरी खबर का असर Cryptocurrency पर होता है इसलिए आपको सिर्फ बड़ी और विश्वसनीय Cryptocurrency पर ही निवेश करना चाहिए वह भी लंबे समय के लिए
  • जब कभी भी आपके Cryptocurrency में निवेश करते हैं तो इसमें Digital Crime का खतरा बना होता है क्योंकि यह एक Digital Currency है आपके Crypto Wallet Hack हो सकते हैं, और अगर आपके साथ Crypto Crime हुआ है तो इस पर कोई खास कार्यवाही भी नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.