अगर आप Stock Market में नए हैं या फिर Stock Market में Trading की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपने अक्सर Intraday Trading का नाम जरूर सुना होगा. आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं, कि आखिर Intraday Trading क्या होती है? क्या इंट्राडे ट्रेडिंग में मुनाफा हो सकता है? या फिर नुकसान होता है।

सरल भाषा में इंट्राडे मतलब एक ही दिन में अर्थात इंट्राडे ट्रेडिंग का मतलब एक ही दिन में शेयर्स को खरीद कर बेच देना। शेयर बाजार सुबह 9:15 बजे से शाम 3:30 बजे तक चलता है। जब आप किसी स्टॉक को सुबह 9:15 से 3:30 के बीच खरीद कर बेच देते हैं तो वह इंट्राडे ट्रेडिंग कहलाती है।

इंट्राडे ट्रेडिंग का मतलब

अधिकतर लोग Stock Market में कम समय में अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो ऐसे लोगों के लिए Intraday Trading एक अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योंकि इसके जरिए वे हर दिन मुनाफा कमा सकते हैं। लेकिन हर दिन मुनाफा कमाना इतना आसान नहीं होता और Intraday Trading भी इतनी आसान नहीं होती जब आप कम समय में मुनाफा कमाने की मुनाफा कमाने का लक्ष्य रखते हैं तो आपके जोखिम भी बढ़ जाते हैं।

इन कारण से आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है, Intraday Trading करना सबके बस की बात नहीं है इसके लिए बहुत ही ज्यादा अनुभव की आवश्यकता होती है। आपका Stock Market के प्रति किस तरीके की समझ और ज्ञान है वह निर्भर करता है कि आप Intraday Trading में कितना Success होते हैं।

 इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है

  • सही Stock का चयन करना
  • सही समय पर Trade लेना
  • Stock की Technical Analysis करना
  • Stock में एक निर्धारित Target और Stoploss लगाना
  • सही समय पर Stock से Exit करना
  • Penny Stocks में Trade करने से बचना

अगर आप Intraday Trading में पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक सही Stock का चयन करना होगा। Intraday Trading करने के लिए किसी भी Stock की Technical Analysis और उस Stock के Price Pattern को समझना बहुत जरूरी होता है।

आपको सही तरीके से रिसर्च करना होता है मार्केट की हर न्यूज़ की अपडेट होनी चाहिए । साथ ही साथ आप कितनी मात्रा में ट्रेड कर रहे हैं उसका आपको अंदाजा होना चाहिए । आपको अपने लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए अपने रिस्क का भी ध्यान रखना चाहिए।

इंट्राडे ट्रेडिंग के फायदे

  • क्योंकि आप Intraday में ट्रेड कर रहे हैं जहां आपको एक ही दिन के अंदर Stock खरीद कर बेचना होता है अर्थात Market बंद होने के बाद आपको किसी तरीके का Risk नहीं उठाना पड़ता।
  • आप Margin ट्रेडिंग का उपयोग करके Intraday में कम पैसे में अधिक मात्रा में ट्रेड कर सकते हैं। और अपने मुनाफे को बढ़ा सकते हैं।
  • Intraday Trading में आप Market में Short Selling कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
  • Intraday में आप शहर में होने वाली दिनभर की Movement का फायदा उठाकर ट्रेड कर सकते हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग के नुकसान

  • Stock Market में हमेशा ही जोखिम होता है बाजार ऊपर या नीचे कहीं भी जा सकता है, इससे Intraday Trading में आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
  • किसी भी Share में जरूरी नहीं है कि आप का टारगेट एक ही दिन में आ जाए, अगर एक दिन में आपका टारगेट नहीं आता तो आपको उस दिन नुकसान में निकलना पड़ता है।
  • कभी-कभी चलते बाजार में कोई ऐसी खबर आ जाती है जिसका आपको अंदाजा नहीं होता और अगर आपने कोई शेयर लिया हुआ है तो वह अचानक गिरने लगता है जिससे आपको नुकसान हो सकता है।
  • कई बार बाजार की ज्यादा समझ ना होने पर जब आप किसी गलत स्टॉक को खरीद लेते हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
  • शेयर बाजार में अक्सर हर Trader मुनाफा कमाने के लिए आता है जिस कारण उसका लक्ष्य मुनाफे की ओर होता है नुकसान की तरफ नहीं और वह Stoploss नहीं लगाता जिस कारण उसे भारी नुकसान होता है।

You can open Demat & Trading Account via this link Below

http://upstox.com/open-account/?f=1KSG

Leave a Reply

Your email address will not be published.