अगर आप अपना रिटायरमेंट प्लान कर रहे हैं और आप ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, तो पीपीएफ आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. जिसमें निवेश करके आप रिटायरमेंट पर एक ठीक-ठाक रकम जुटा पाएंगे और साथ ही आपको जो रकम रिटायरमेंट के समय प्राप्त होगी वह पूरी तरीके से टैक्स फ्री होगी. लेकिन अगर आपने म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते हैं तो उसमें टैक्स लगता है.

PPF Scheme

अक्सर लोग टैक्स बचाने के लिए अनेकों स्कीमों में निवेश करते हैं. लेकिन पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) आज भी टैक्स बचाने के लिए सबसे बेहतर विकल्प है. हालांकि पीपीएफ में इंटरेस्ट रेट थोड़ा कम है, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में निवेश के कई फायदे हैं. क्योंकि इसमें जो भी निवेश होता है वह बिल्कुल टैक्स फ्री होता है. इस स्कीम का लाभ एंप्लॉयड और सेल्फ एंप्लॉयड दोनों तरह के लोग उठा सकते हैं. इस प्रकार की सेविंग स्कीम की सुरक्षा की गारंटी सरकार देती है और इस स्कीम में जो रिटर्न मिलता है वह भी गारंटीड होता है. वर्तमान में पीपीएफ पर से 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता है.

निवेश की अवधि क्या है?

निवेशक अपने पीपीएफ अकाउंट में 15 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. हालांकि अगर व्यक्ति को 15 साल के बाद भी पैसों की जरूरत नहीं पड़ती है, तो वह अपने पीपीएफ अकाउंट की अवधि को और आगे बढ़ा सकता है. वह पांच-पांच साल करके इसे आगे बढ़ा सकता है.

निवेशक कम से कम साल में 500 रुपये का निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश की अधिकतम राशि सालाना 1.5 लाख रुपये तक हो सकती है. पीपीएफ में आपको बैंक एफडी की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है. वर्तमान में पीपीएफ पर से 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता है. इसमें निवेश, ब्याज और कॉरपस पूरी तरीके से टैक्स फ्री होता है.

सालाना ₹150000 जमा कर बने करोड़पति

अगर आप सालाना डेढ़ लाख रुपए का निवेश PPF में करते हैं और यह निवेश आप लगातार 15 वर्ष के लिए करते हैं. जिसमें आपको 7.1 परसेंट का ब्याज मिलता रहता है. तो आप का कुल निवेश 22,50,000  रुपए होगा और इस पर आपको 18,18,000 का ब्याज मिलेगा और आपकी कॉल राशि 40,68,000  रुपए होगी.

25 वर्ष में बने करोड़पति लेकिन अगर आपको 15 वर्ष के बाद भी पैसों की आवश्यकता ना हो तो आप इसे 5-5 साल करके 25 वर्ष तक निवेश कर सकते हैं. जिसमें आपको 7.1 परसेंट का ब्याज मिलता रहता है. ऐसा करने पर आपकी कुल जमा रकम 37,50,000 रुपए होगी और इस पर आपको कुल 65,58,000 का ब्याज मिलेगा. इस तरह 25 वर्ष बाद आपको कुल 1,03,00,000 रुपए प्राप्त होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.