हम जब कभी भी कोई चीज खरीदते है और यह सोचते है की भविष्य में यह चीज मुनाफा देगी तो उसे हम investment कहते है। investment कई प्रकार के हो सकते है लेकिन जब हम बात करते है पैसो की, तो हर व्यक्ति चाहता है की वह भविष्य के लिए कुछ बचत करे। और जब वह अपने पैसो को भविष्य में लाभ कमाने के लिए निवेश करता है तो वो investment कहलाती है।
निवेश एक ऐसी संपत्ति या वस्तु होती है जो आय पैदा करने के लक्ष्य के लिए की जाती है।
आर्थिक अर्थ में, Investment उन चीजों की खरीद है जो आज उपयोग नहीं किये जाते लेकिन भविष्य में पैसे बनाने की लिए किये जाते है।
वित्त अर्थ में, Investment एक मौद्रिक संपत्ति है जिसे इसलिए ख़रीदा जाता है की वह भविष्य में आपको मुनाफा प्रदान करेगी और अधिक मूल्य पर बेचीं जा सकेगी।
बचत और निवेश में अंतर
बचत – जब आप अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचा कर अपने घर या बैंक में सुरक्षित रखते है तो उसे बचत कहते है। बचत हमेशा कुछ महीनो में आने वाले काम को पूरा करने के लिए की जाती है।
निवेश – जब आप अपनी बचत को शेयर, जमीन, सोना, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में लगाते है तो उसे निवेश कहते है। लेकिन निवेश भविष्य के बड़े लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए की जाती है। जैसे -बच्चो की पढाई और शादी, घर खरीदना, रिटायरमेंट प्लान आदि।
निवेश क्यों जरुरी है ?
बचत और निवेश दोनों बहुत जरुरी है अगर आप बचायेंगे तो कल कमाएंगे आज के समय में महंगाई बहुत ज्यादा है। आज आप जितना कमा रहे है उतने ही कमाई में अगले 10 साल बाद गुजारा नहीं होगा।
आज जो चीज 100 रुपये की मिल रही है वो 10 साल बाद भी 100 रुपये में नहीं मिलेगी क्योंकि महंगाई लगातार बढ़ रही है पर आपकी income नहीं बढ़ रही है। इसलिए अगर आपको महंगाई दर को beat करना है तो आपको अपने बचत को निवेश करना होगा ताकि भविष्य में आपको लाभ हो और उन पैसो से आप अपनी जरुरत पूरी कर सके।
निवेश कहाँ कर सकते है ?
- Bank FD
- Mutual Fund
- Stock Market
- Real Estate
- Gold
- Own Business
- Crypto currency
निवेश के जोखिम
हर निवेश में कुछ जोखिम होता है कहीं कम तो कहीं अधिक, आप अपने लक्ष्य, जोखिम उठाने की क्षमता के अनुसार कहाँ निवेश करना है उसका निर्णय ले सकते है।
अगर आप निवेश पर कम जोखिम लेना चाहते है तो आप बैंक FD, गोल्ड, प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते है जहाँ आपका निवेश सुरक्षित रहता है। लेकिन अगर आप अधिक मुनाफा चाहते है तो आपको थोड़ा अधिक जोखिम लेना होगा और आप कुछ risky asset जैसे shares, mutual fund, cryptocurrency में निवेश कर सकते है।
Disclaimer – जब कभी भी आप निवेश करे तो अपने जोखिम को जान ले और सोच समझ कर निवेश करे या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले।
You can open Demat & Trading Account via this link Below
http://upstox.com/open-account/?f=1KSG