व्हाट्सएप से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है मंगलवार के दिन लगभग 12:30 PM से व्हाट्सएप का सर्वर डाउन है. जिसके कारण देशभर में यूजर्स को मैसेज भेजने में परेशानी आ रही है. इंडिया में भी व्हाट्सएप नहीं चल रहा है.

जिसके कारण सोशल मीडिया पर #WhatsappDown #Whatsapp #WhatsAppIssue चल रहा है.

भारत में पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp डाउन हो गया है. भारत में कई लोग इसको Access नहीं कर पा रहे हैं. लोगों को मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो रही है. व्हाट्सएप डाउन होने की शिकायत हजारों लोग Twitter पर कर रहे हैं.
Twitter पर हजारों लोग व्हाट्सएप के लिए तरह-तरह के Memes बना रहे हैं. व्हाट्सएप के सर्वर डाउन होने का कारण अभी तक पता नहीं चला है. एक रिपोर्ट के अनुसार इसको लेकर कंपनी ने बताया है कि वह इस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इस परेशानी को दूर किया जाएगा.

खबर लिखे जाने तक भी व्हाट्सएप डाउन चल रहा है और ज्यादातर यूजर्स मैसेज सेंड नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि आप दूसरे प्लेटफार्म जैसे कि सिग्नल या टेलीग्राम का यूज कर सकते हैं.

आपको बता दें कि वॉट्सऐप का स्वामित्व मेटा के पास है, जो फेसबुक और इंस्टाग्राम का भी मालिक है.

कई देशों में हुई समस्या

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,भारत के अलावा भी दुनिया के अन्य देशों से भी व्हाट्सएप डाउन की खबरें आ रही है. इटली और तुर्की के सोशल मीडिया यूजर्स भी संदेश ना भेजने के बारे में पोस्ट कर रहे हैं. जिस कारण से व्हाट्सएप डाउन होने पर सोशल मीडिया पर उसका काफी मजाक भी उड़ाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.